गुरदासपुर, 29 मई (न्यूज़ 24 पंजाब) : गुरदासपुर के अंतर्गत पड़ते गांव खोखर में सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब जमीनी विवाद में अकाली व कांग्रेसी समर्थकों के बीच खूनी टकराव हो गया। जिसमें अकाली समर्थक की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी व भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों गुटों में काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा था, जिसके बाद कांग्रेस समर्थक द्वारा चलाई गई गोली में एक अकाली समर्थक की मौत हो गई। इस दौरान उसकी पत्नी व भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सिटी डीएसपी सुखपाल सिंह और थाना सदर के एसएचओ जतिंदर पाल पुलिस बल ने घटना का जायजा लेकर पीड़ितों के बयान लेने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी। बता दें, मरने वाला व्यक्ति अकाली समर्थक था, जबकि गोली चलाने वाला कांग्रेस पार्टी का वर्कर है। मृतक की पहचान बलविंदर सिंह पुत्र हरबंस सिंह निवासी गांव खोखर के रूप में हुई है, जबकि उसकी पत्नी मनजीत कौर और भतीजा गुरप्रीत सिंह पुत्र जरनैल सिंह है।
पीड़ित मनजीत कौर ने बताया कि शनिवार सुबह उसका पति अपने खेतों में ट्रैक्टर चला रहा था। इसी दौरान अमरीक सिंह अपने कुछ साथियों के साथ वहां पर पहुंच गया। वहां पर उनका भजीता गुरप्रीत सिंह भी मौजूद था, भागकर उनके घर आया और उन्हें सारी बात बताई।
खेतों में पहुंच कर देखा तो अमरीक सिंह उनके पति पर गोलियां चला रहा था। जब अमरीक सिंह उनके भतीजे पर गोलियां चलाने लगा तो वह उसे रोकने के लिए आगे आई तो आरोपित ने उस पर भी गोलियां चला दी, जिससे उनके गले के पास और जांघ पर दो गोलियां लगीं और उनके भतीजे की पीठ पर दो गोलियां लगीं, जबकि उसके पति की मौके पर ही मौत हो गई थी।