जननी जन्म भूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी अर्थात “मित्र, धन्य, धान्य आदि का संसार में बहुत अधिक सम्मान है। माता और मातृभूमि का स्थान स्वर्ग से भी ऊपर है :- नवजीत भारद्वाज

मां बगलामुखी धाम में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मातृभूमि भारत वर्ष के लिए विशेष हवन-यज्ञ
मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में हुआ श्री शनिदेव महाराज के निमित्त श्रृंखलाबद्ध विशाल हवन यज्ञ
जालंधर 14 अगस्त (ध्रमेंद्र सौंधी) : मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मां पिंड चौक में श्री शनिदेव महाराज के निमित्त श्रृंखलाबद्ध हवन यज्ञ का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया। मां बगलामुखी धाम के संचालक एवं संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से श्री शनिदेव महाराज के निमित्त हवन यज्ञ जो कि नाथां बगीची जेल रोड़ में हो रहा था इस महामारी के कारण वश अल्पविराम आ गया था अब यह हवन पिछले लगभग 9 महीने से मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में आयोजित किया जा रहा है। सर्व प्रथम मुख्य यजमान अमित गुप्ता से वैदिक रीति अनुसार गौरी गणोश, नवग्रह, पंचोपचार, षोडशोपचार, कलश, पूजन उपरांत पंडित अविनाश गौतम एवं पंडित पिंटू शर्मा ने आए हुए सभी भक्तों से हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई ।
इस सप्ताह श्री शनिदेव महाराज के जाप उपरांत मां बगलामुखी जी के निमित्त भी माला मंत्र जाप एवं हवन यज्ञ में विशेष रूप आहुतियां डाली गई। हवन-यज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत नवजीत भारद्वाज ने आए हुए भक्तों से अपनी बात कहते हुए कहा कि जननी जन्म भूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी अर्थात “मित्र, धन्य, धान्य आदि का संसार में बहुत अधिक सम्मान है किन्तु माता और मातृभूमि का स्थान स्वर्ग से भी ऊपर है।”
नवजीत भारद्वाज ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मातृभूमि भारत वर्ष के लिए विशेष प्रार्थना एवं हवन-यज्ञ में आहूतियां डालीं उन्होंने अपनी बात स्पष्ट करते हुए कहा कि हमें अपनी मातृभूमि की रक्षा, सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। नियम, व्रत, अनुष्ठान, सत्संग, तीर्थ, यज्ञ एवं दान का कोई लाभ नहीं है यदि मातृभूमि एवं माता, पिता की सेवा न की गई उन्होंने स्पष्ट कहा कि मातृभूमि की सेवा समस्त नियम, व्रत, अनुष्ठान, सत्संग, तीर्थयात्रा, दान एवं यज्ञ से श्रेष्ठ है। मनुष्य यदि यह धर्म कर्म सामाजिक प्रतिष्ठा प्राप्त करने की कामना से यानी स्वार्थ के वशीभूत होकर करता है तो इसका कोई लाभ नहीं है। नवजीत भारद्वाज ने कहा कि हम सभी को सुबह-सुबह माता-पिता की वंदना करनी चाहिए। यह करने से हमारा पूरा दिन उपलिब्धयों भरा होगा। हवन-यज्ञ के बीच में ही सभी भक्तों ने भारत माता की जय घोष से सारा वातावरण भाव विभोर हो गया।हवन-यज्ञ में भक्तों ने भारत भूमि के ध्वज हाथों में लेकर सम्मिलित हुए थे सारा नज़ारा बडा ही मनोरम दृश्य था। स्वतंत्रता दिवस पर विशेष माला जाप सभी बार्डर सिक्योरिटी बलों एवम् पुलिस बल को अतुलित बल प्रदान करने के लिए महाराज के चरणों में वंदन किया गया वा देश भर में सुख शांति समृद्धि के लिए अरदास की गई।
हवन-यज्ञ उपरांत लंगर भंडारे का आयोजन किया गया।इस अवसर पर अमरेंद्र कुमार शर्मा, पंकज उपाध्याय, एडवोकेट राज कुमार,गुलशन शर्मा, राकेश प्रभाकर, मुनीश शर्मा, अरुण, गुरबाज सिंह, हितेश, रोहित बहल,गोपाल मालपानी, रोहित बहल, विक्रांत शर्मा, गौरव कोहली, डा. जसबीर अरोड़ा,मोहित बहल, वरुण, मुकेश चौधरी,अश्विनी शर्मा , राजेश महाजन,अभिलक्षय चुघ, अमरेंद्र सिंह, संजीव शर्मा,यज्ञदत्त, प्रदीप शर्मा, राजीव, राकेश, प्रवीण, दीपक, अशोक शर्मा, प्रिंस, मोहित बहल, ठाकुर बलदेव सिंह, पप्पू, सुनील जग्गी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।सैनीटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेंस का खास ध्यान रखा गया।आरती उपरांत प्रसाद रूपी विशाल लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।