
जंडियाला गुरु, 06 अप्रैल (कवलजीत सिंह) : एस.एस.पी. दिहाति सतिंदर सिंह की दिशा निर्देश पर डीएसपी कुलदीप सिंह की अगुवाई में इस्पेक्टर बलविंदर सिंह थाना जंडियाला गुरु, एस.आई. रघुवीर सिंह चौकी इंचार्ज जंडियाला गुरु की तरफ से अलग-अलग टीमों को लेकर क्रिमिनल व्यक्तियों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान कुलजीत सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह वासी गांव जानिया हरप्रीत सिंह पुत्र दिलबाग सिंह विरका मोहल्ला मोरी गेट जंडियाला गुरु को दबोचा गया।
जिनके पास से दो चोरी के मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बिना नंबर एक्टिवा बरामद करते हुए मुकदमा नंबर 64 जुर्म 379 के तहत जंडियाला गुरु में मामला दर्ज किया गया। इसी तरह दोषी अमृतपाल सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी गली माता रानी वाली निक्का रैया मुकदमा नंबर 297 जुर्म 379 में गिरफ्तार किया गया जिसके पास से चोरी किया गया मोटरसाइकिल स्प्लेंडर ब्राह्मण किया गया। मुकदमा नंबर 77जुर्म 363,366,4 पोस्को एक्ट थाना जंडियाला में भगोड़ा दोषी युवराज सिंह उर्फ जज पुत्र हरजिंदर सिंह वासी जानिया को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस इनको अदालत के पेश करके रिमांड पर लेकर पूछताछ करके आगे की कारवाई की जाएगी