
जंडियाला गुरु 29 मार्च (कवलजीत सिंह लाडी) : जंडियाला पुलिस द्वारा गांव धारड और बालियां मंझपुर में कैसो ऑपरेशन चलाया गया। पंजाब सरकार द्वारा युद्ध नशियां विरुद्ध मुहिम के तहत जंडियाला गुरु पुलिस ने हल्का जंडियाला गुरु के गांव धारड और बालियां मंझपुर में कैसो ऑपरेशन चलाया गया।
इस मौके पर डी एस पी जंडियाला रविंदर सिंहऔर एस एच ओ हरचंद सिंह ने अपने पुलिस कर्मियों को साथ लेकर जो भी नशा तस्कर नशा बेचना का काम करते थे उनके घरों की तलाशी ली गई।इस मौके पर डी एस पी रविंदर सिंह ने कहा कि नशा तस्करो के घरों की तलाशी ली जा रही है और कुछ बरामद होता है तो उस पर तुरंत कारवाई की जाएगी। इसमें एक दो लोगों को पूछताछ के लिए थाने में भी लाया गया।