जालंधर, 23 मई (कबीर सौंधी) : इन दिनों देशभर में लोकसभा चुनाव का माहौल है और देश के प्रधान मंत्री नरिंदर मोदी अपने दो दिवसीय पंजाब दौरे पर आ रहे है। इस बीच बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटियाला दौरे से पहले बुधवार को पुराना बस स्टैंड के नजदीक पुल की दीवार पर खालिस्तान के नारे लिखे जाने और सचिवालय रोड पर एक निर्माणाधीन इमारत पर खालिस्तान का झंडा लगाने की काफी चर्चा हो रही है।
इस बीच शिव सेना बाला साहिब ठाकरे शिंदे ग्रुप के प्रदेश कार्यकारणी प्रधान रोहित जोशी व जिला प्रधान दिनेश चौहान ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि खालिस्तान को हवा देने के पीछे देश विरोधी ताकतें हैं जो यहां की शांति तो भंग करना ही चाहती है साथ ही लोगों को भी विभाजित करना चाहती है।उन्होंने कहा गुरपतवंत सिंह पन्नू आइएस का एजेंट है और भारत की राष्ट्रीय अखंडता को नुकसान पहुंचाने का काम करता है।
उन्होंने कहा कि खालिस्तान की सोच रखने वाले लोग भारत को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन वह अपने मंसूबे में कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे। दिनेश चौहान ने कहा कि दुनिया के किसी देश के कोने में छुप कर बैठा कायर आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू धमकियां देकर खुद को जिंदा रखने का प्रयास कर रहा है। चौहान ने कहा कि सरकार को खालिस्तानी आतंकियों का साथ देने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लानी चाहिए। ताकि कोई भी समाज को तोड़ने वाली इन ताकतों की हिमायत करने की हिमाकत न कर सके।