लुधियाना, 11 जुलाई (ब्यूरो) : पंजाब में लगातार हो रही बारिश के कारण बने बाढ़ जैसे हालातों में स्कूल जाने वाले बच्चों व अध्यापकों की सुरक्षा के मद्देनजर पंजाब सरकार ने 13 जुलाई तक सरकारी व निजी स्कूलों में छुटि्टयां घोषित कर दी हैं। लेकिन इन छुटि्टयों का असर स्टूडैंट्स की पढ़ाई पर न पड़े इसके लिए कई स्कूलों ने 13 जुलाई तक ऑनलाइन कक्षाएं लगाने का फैसला किया है। यानि अध्यापक अब घर से ही स्कूल के बच्चों की वर्चुअल की क्लास चलाएंगे।जिक्रयोग है कि निजी स्कूलों में करीब 40 दिन की छुटि्टयों के बाद हाल ही में पढ़ाई शुरू हुई थी कि अचानक बारिश ने नई मुसीबत खड़ी कर दी।
मौजूदा हालातों को देखकर पेरैंट्स भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डरने लगे थे। लेकिन रविवार देर रात डीसी की ओर से जारी सोमवार की छुट्टी के आदेशों से पेरैंट्स ने राहत की सांस ली। इसी बीच सोमवार को सरकार ने राज्य में पैदा हुए हालातों के चलते सभी स्कूलों में 13 जुलाई तक छुट्टियां बढ़ा दी।बताया जा रहा है कि अगर बारिश का कहर न थमा तो छुटिट्यां ओर भी बढ़ाई जा सकती हैं। इन्हीं कयासों के बीच स्कूल संचालक भी टैंशन में नजर आए। क्योंकि उनको पहले से ही तय शैडयूल के मुताबिक स्टूडैंट्स का सिलेबस पीछे रहता दिखाई देने लगा। इसलिए कई स्कूलों मंगलवार से अगले 3 दिन के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने का फैसला लेकर पेरैंट्स को सूचित कर दिया। वहीं जिन स्कूलों में अभी ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहे हैं ने सरकार के अगले आदेशों तक कोई फैसला लेने की बात कही है।