जालंधर (अमनदीप सिंह ) : ‘बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ ’ अभियान के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए होनहार और योग्य लड़कियों के लिए मुफ़्त ऑनलाइन कोचिंग क्लासों को अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद ज़िला प्रशासन की तरफ से ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में एक बार फिर से बैंकिंग क्षेत्र और अलग -अलग सरकारी नौकरियों की परीक्षायों के लिए ऑनलाइन कोचिंग क्लासों की शुरुआत की गई है।कैंप की लांचिंग करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि करीब 250 लड़कियों को बैंकिंग और अलग -अलग सरकारी नौकरियों की परीक्षायों के लिए कोचिंग करवाई जायेगी।
उन्होनें बताया कि यह कोचिंग ऑनलाइना होगी और इस पाठ्यक्रम की मियाद 350 घंटे होगी। उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी कारण लड़कियों की कोई क्लास रह जाती है तो वह क्लास की रिकार्डेड वीडियो भी देख सकेंगी।उन्होनें आगे बताया कि ज़िला प्रोग्राम दफ़्तर को कोचिंग क्लासों के लिए 250 लड़कियों का इन कोचिंग क्लासों के लिए चयन किया गया है।
उन्होनें बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बन्धित अलग -अलग विषय अलग -अलग माहिरों की तरफ से पढ़ाए जाएंगे। उन्होनें कहा कि लड़कियों की सफलता के लिए शिक्षा एकमात्र कुंजी है और उनको समाज की भलाई को यकीनी बनाने के लिए स्वंय को सशक्त बनाने के लिए ऐसे पाठ्यक्रमों को अपनाना चाहिए।उन्होनें कहा कि एक पढ़ीलिखी औरत समाज में न सिर्फ़ अपने लिए एक महत्वपूर्ण स्थान बना सकती है बल्कि वह अपने बच्चों का जीवन भी बदल सकती है।उन्होनें कहा कि आज देश सही दिशा में आगे बढ़ रहा है, क्योंकि अधिक से अधिक संख्या में छात्राएँ शिक्षा प्राप्त कर रही हैं और अपने परिवारों का सिर ऊँचा कर रही है ।
उन्होनें कहा कि यह बड़े सम्मान की बात है कि बड़ी संख्या में लड़कियाँ हर क्षेत्र में नई बुलन्दियों को छू रही है। डिप्टी कमिश्नर ने छात्राओं को इन कोचिंग क्लासों का अधिक से अधिक लाभ उठाने का न्योता दिया, जिससे भविष्य में उनको नई प्राप्तियां हासिल करने में सहायता मिलेगी और वह समाज में रचनात्मक भूमिका निभा सकेंगी ।