छल से कमाया धन ज्यादा नहीं टिकता : नवजीत भारद्वाज
मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में हुआ श्री शनिदेव महाराज के निमित्त श्रृंखलाबद्ध विशाल हवन यज्ञ
जालंधर 28 अगस्त (कबीर सौंधी) : मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मां पिंड चौक में श्री शनिदेव महाराज के निमित्त श्रृंखलाबद्ध हवन यज्ञ का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया। मां बगलामुखी धाम के संचालक एवं संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से श्री शनिदेव महाराज के निमित्त हवन यज्ञ जो कि नाथां बगीची जेल रोड़ में हो रहा था इस महामारी के कारण वश अल्पविराम आ गया था अब यह हवन पिछले लगभग 10 महीने से मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में आयोजित किया जा रहा है। सर्व प्रथम मुख्य यजमान बलदेव सिंह ठाकुर से वैदिक रीति अनुसार गौरी गणेश, नवग्रह, पंचोपचार, षोडशोपचार, कलश, पूजन उपरांत पंडित अविनाश गौतम एवं पंडित पिंटू शर्मा ने आए हुए सभी भक्तों से हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई।
इस सप्ताह श्री शनिदेव महाराज के जाप उपरांत मां बगलामुखी जी के निमित्त भी माला मंत्र जाप एवं हवन यज्ञ में विशेष रूप आहुतियां डाली गई। हवन-यज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत नवजीत भारद्वाज ने आए हुए भक्तों से अपनी बात कहते हुए कहा कि मनुष्य जीवन देकर परमात्मा ने हम पर सबसे बड़ा उपकार किया। लोग माया और अहंकार के पर्दे के कारण परमात्मा को ही भूल गए। भक्ति के मार्ग पर चलना है तो अहंकार को मन से निकालना होगा।
हवन यज्ञ में आहुतियाँ डालते हुए धाम के संस्थापक व संचालक नवजीत भारद्वाज व अन्य
हम जो कुछ करते हैं, उसके हर पल का हिसाब भगवान की खाता-बही में दर्ज हो जाता है। छल कपट से कमाया धन ज्यादा दिन नहीं ठहरता। नवजीत भारद्वाज ने कहा कि कभी-कभी गरीब व गरीबी का साक्षात्कार भी कीजिए। जीवन में धन का होना भी जरूरी है। आप सभी धनी हैं, क्योंकि आपके पास धन है। धन का होना कोई बुरी बात नहीं है, किंतु धन के साथ-साथ जब इस धन का नशा भी दिमाग पर चढ़ने लगे, तो वह नशा बुरी बात है। गरीबों के भगवान ज्यादा निकट होते हैं। इसी कारण भगवान को दीनानाथ कहते हैं। अरे धन के नशे में व्यक्ति को कुछ नहीं दिखता। कुछ सूझता नहीं, धनी किसी को कुछ समझता नहीं है। अमीर व्यक्ति सही गलत को भूल जाता है। न्याय नैतिकता सब को पीछे छोड़ देता है। बस धन में यही खराबी है। इसी खराबी से हमें बचना है।
धन को पाकर भी व्यक्ति को अपना गरीबी के पुराने दिनों को याद रखना चाहिए। गरीबी के समय की दुख और दिक्कतों को सदा याद रखना चाहिए।
सोशल डिस्टेंस एवं सैनेटाइज़ेशन का विशेष ध्यान रखा गया। हवन-यज्ञ उपरांत लंगर भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जोगिंदर सिंह, हितेश, अमरेंद्र कुमार शर्मा, गुलशन शर्मा, राकेश प्रभाकर, मुनीश शर्मा, अरुण, सिमरन सिंह, हितेश, रोहित बहल, गोपाल मालपानी, विक्रांत शर्मा, गौरव कोहली,मोहित बहल, वरुण, अिश्वनी शर्मा , राजेश महाजन, अमरेंद्र सिंह, संजीव शर्मा,यज्ञदत्त, प्रदीप शर्मा, राजीव, राकेश, प्रवीण, दीपक, अशोक शर्मा, प्रिंस, पप्पू, सुनील जग्गी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
आरती उपरांत प्रसाद रूपी विशाल लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया