
जालंधर 18 जनवरी (कबीर सौंधी) : चैंबर ऑफ नॉर्दर्न वेलफेयर सोसाइटीस जालंधर (रजि.) के प्रधान वरिंदर मोहिंदरू की अध्यक्ष्ता में चेयरमैन, कुलदीप सिंह पायलट, जनरल सेक्रेटरी कंवल जीत सिंह कालड़ा, वाइस चेयरमैन, अमरीक सिंह फुल, सरपरस्त गुरुदत्त शींगारी, राज वर्मा,वाइस प्रधान, योगेश धीर, भूषण लूथरा और राज कुमार शर्मा ,
लीगल इंचार्ज, संदीप मोहिंदरू ने जालंधर के नवनियुक्त मेयर विनीत धीर का अभिनन्दन किया और मुंह मीठा करवाया गया। मेयर विनीत धीर ने चैंबर के सभी पदाधिकारियों को जालंधर के विकास का आश्वाशन दिया और चैंबर की जालंधर नार्थ एरिया का प्रतिनिधित्व करने पर खुशी जताई।