चीन की मदद से पूरी होगी भारत में आक्सीजन की कमी, भारत ने चीन की कई कम्पनिओं को आक्सीजन जनरेटर के दिए आर्डर
भारत (न्यूज़ 24 पंजाब) : बेशक भारत ओर चीन आपस में कट्टर दुशमन जाने जाते हैं पर केसरी टीवी की खास जानकारी के अनुसार भारत में कोरोना संकट के बीच देश में बढते आक्सीजन के संकट को दूर करने के लिए चीन से मदद ली जा रही है। देश में 40 हजार आक्सीजन जनरेटरों की डिमांड पूरी करने के लिए चीन की कई कम्पनिओं को आर्डर दिए गए हैं,जिन पर युद्ध सतर पर काम जारी है।
चीनी राजदूत ने ग्लोबल टाइम्स को दिए इंटरव्यू में दावा किया है कि ‘भारत की मांग के मुताबिक चीन मदद देने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।’ रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने जिन 40 हजार ऑक्सिजन जनरेटर्स का ऑर्डर दिया है, उनका उत्पादन जारी है। चीनी कंपनियां जल्द ही भारत को जरूरी मेडिकल सप्लाई मुहैया कराएंगी।
चीन में 24 घंटा चल रहा काम
सुन ने इंटरव्यू में कहा है कि चीन को उम्मीद है कि भारत सरकार के नेतृत्व में स्थानीय लोग महामारी पर जल्द ही जीत हासिल कर लेंगे। उन्होंने कहा, ‘भारत की मदद करने में सबसे पहले चीन आगे आया है।’ अप्रैल से चीन ने 5000 से ज्यादा वेंटिलेटर, करीब 22 हजार ऑक्सिजन जनरेटर, 3800 टन दवाएं और 2.1 करोड़ मास्क भेजे हैं।
उन्होंने बताया है कि चीनी कंपनियां पूरा दिन काम करके तेजी से 40 हजार ऑक्सिजन जनरेटर का उत्पादन कर रहे हैं और उन्हें जल्द से जल्द डिलिवर करने की कोशिश की जाएगी।