जालंधर, 01 मार्च (कबीर सौंधी) :- महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में विशेष रुद्राअभिषेक करवाया गया। सबसे पहले उपस्थित सभी मुख्य यजमानो से नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणोश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी जी एवं भगवान शिव जी के निमति माला जाप कर पूजा अर्चना उपरांत *रुद्राभिषेक* किया गया। रुद्राभिषेक के बाद नवजीत भारद्वाज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए महाशिवरात्रि की सभी शिव भक्तो को बधाई दी तथा कहा कि वर्तमान में सभी चिंता से ग्रसित हैं। चिंता शरीर को जलाती है जो बाद में चिता में बदल जाता है। चिता शव को जलाती है तो चिंता शरीर को। दोनों में मात्र एक बिंदु का अंतर है।
इसलिए मनुष्य को जीवन में चिंता छोड़कर सुखी जीवन जीना चाहिए। लाभ-हानि, जीवन-मरण, यश-अपयश ये विधि के हाथ में है। हम हवन यज्ञ में जरूर बैठते हैं लेकिन अपने अंदर कभी सुमिरण को नहीं बैठाते। जिस दिन प्रभु भक्ति की सुगंधि हमारे अंदर बैठ जाएगी उस दिन जीवन अति सुंदर हो जाएगा। नवजीत भारद्वाज ने बताया कि मनुष्य को समय का सदुपयोग करना चाहिए क्योंकि समय को अमूल्य कहा गया है। समय ही ऐसा है जो किसी प्रकार का मूल्य चुका कर वापस नहीं लिया जा सकता है। जीवन में समय प्रबंधन कर अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। विदुर नीति में कहा गया है जो व्यक्ति बिना उद्देश्य के लक्ष्य के इधर-उधर घूमता है उसके जीवन में दुख कभी कम नहीं होता है। रुद्राभिषेक में सभी भक्तों के सपरिवार कुशलक्षेम की कामना की गई।
इस अवसर पर श्री कंठ जज, गुलशन शर्मा,राकेश प्रभाकर, मुनीश खन्ना, रोहित बहल, मुनीश शर्मा, हंस राज राणा,समीर चोपड़ा, श्वेता,मन्नत भारद्वाज,अभिलक्षय चुघ, पूनम प्रभाकर, निर्मल शर्मा,अशोक शर्मा, चंद्र मोहन शर्मा, बिल्ला सिंह,बाबी पहलवान, अमरेंद्र कुमार शर्मा,सौरभ मल्होत्रा, राजेश मैहता, दीलीप कुमार, मोहित बहल, अश्वनी शर्मा, बावा खन्ना, राजीव, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, विनोद खन्ना, लक्की, सुनील जग्गी, प्रिंस, पंकज उपाध्याय, विक्रांत शर्मा,साबी, बिल्ला, सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।