ताज़ा खबरमध्य प्रदेश

चारधाम यात्रा जा रही बस जलकर हुई खाक, सवार थे 30 यात्री

मध्य प्रदेश, 17 मई (ब्यूरो) : चारधाम यात्रा पर जा रही बस में मध्य प्रदेश के शिवपुरी में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरी बस जलकर खाक हो गई। हादसा शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे बैरसिया क्रॉसिंग के पास हुआ। बस में महाराष्ट्र के यात्री सवार थे, जो चारधाम यात्रा पर निकले थे। बस में धुआं देखकर बस सवार 30 यात्री जान बचाकर नीचे भागे। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। सूचना मिलने के बाद कोलारस नगर परिषद की फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी अनुसार, महाराष्ट्र के बुलढाधा से उत्तराखंड केदारनाथ यात्रा के लिए 60 यात्री दो बस में सवार होकर 15 मई को निकले थे। इस दौरान जब बस मध्य प्रदेश शिपुरी के कोलारस कस्बे के पास पहुंची तो हादसे का शिकार हो गई। यात्रियों ने बताया कि वो सभी चारधाम की यात्रा पर जा रहे थे। 15 मई को 60 लोगों के साथ दो बसों ने महाराष्ट्र के बुलढाणा ने रवाना हुए थे। बस में नीचे से धुआं उठता देखा तो सभी लोग बस से नीचे उतर गए। बस में 30 यात्री सवार थे, सभी सुरक्षित हैं। बस में रखा यात्रियों का सामान और नकदी जलकर राख हो गई।

बस में पीछे बैठी महिला यात्री ने बताया कि आग लगने के बाद कुछ ही देर में पूरी बस में धुआं भर गया। बस के रुकते ही हम जान बचाकर नीचे उतरे लेकिन सारा सामान जल गया। उन्होंने बताया कि पहले दिन से ही बस परेशान करने लगी थी। पहले बड़ी मुश्किल से स्टार्ट हुई, फिर एसी की दिक्कत हुई। फिर शॉर्ट सर्किट हुआ और इसके बाद आज आग ही लग गई। बस में सवार महिला ने बताया कि अगर 2 मिनट भी उतरने से लेट हो जाते तो बड़ी घटना घट सकती थी। बस में सवार सभी सवारियों ने उतर कर अपनी जान बचाई। बस में रखा उनका सारा जलकर ख़ाक हो चुका है। महिला ने बताया कि उज्जैन में भी बस में खराबी आई थी। उस वक्त बस के ऐसी में शॉर्ट शर्किट हुआ था और अब बस आग भड़क गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button