जालंधर, 25 जनवरी (कबीर सौंधी) : पंजाब सरकार द्वारा चाइना डोर पर पूर्ण पांबदी के आदेश जारी किए जा चुके है। जारी किए आदेशों के अनुसार आज शहर की पुलिस चाइना डोर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शेखां बाजार की कुछ दुकानों में छापेमारी की है। मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है।
पक्का बाग में स्थित पिंकी करियाने की दुकान से 75 गट्टू बरामद कर लिए है, अभी बरामद किए गट्टू की थाने में गिनती जारी है। इस दौरान आज उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर शेखां बाजार में से भारी मात्रा में चाइना डोर के गट्टू बरामद किए है। उन्होंने कहा कि चाइना डोर के खिलाफ यह कार्रवाई इसी तरह से आगे भी जारी रहेगी।
बता दें कि बीते दिन भी पुलिस ने अवतार नगर में स्थित एक गोदाम से 140 गट्टू बरामद किए थे। बसंत पंचमी से पहले पुलिस ने पतंगों की दुकानों पर सख्ती से कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। गौर हो इस घातक डोर के कई लोगों के घायल होने के मामले सामने आए थे। जिसके बाद पंजाब सरकार ने चाइना डोर बेचने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे।