चंडीगढ़, 21 दिसंबर (ब्यूरो) : पंजाब एवं हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर एडवायजरी जारी की है। कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है और एक तरह से चंडीगढ़ में मास्क की वापसी हुई है, प्रशासन ने लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाके में मास्क पहनने की सलाह दी है। साथ ही कहा कि लोग भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे।
उधर, अस्पताल जाने वाले मरीज और उनके तीमारदारों को मास्क पहनना जरूरी रहेगा। बुखार-जुकाम और सांस लेने में तकलीफँ जैसे सिम्टम्स आने के डॉक्टर को दिखाने के लिए कहा अगर कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे तुरंत 7 दिन के लिए खुद को आइसोलेट करना होगा।