जालंधर, 07 फरवरी (कबीर सौंधी) : घायल सतनाम लाल ने बताया कि वह और उसका बेटा नितिन घर पर खाना खा रहे थे कि दो युवकों ने दरवाजा खटखटाया। बेटे ने दरवाजा खोला तो दोनों युवक घर में घुस आए और बेटे के साथ हाथापाई करने लगे। उसने बेटे को बचाने की कोशिश की तो युवकों ने पिस्तौल से गोलियां चला दी। एक गोली उसके हाथ और एक कमर के पास लगी। भागते समय युवकों ने फिर गोलियां चलाईं। सिविल अस्पताल में सतनाम ने बताया कि वह मकसूदां पेट्रोल पंप पर काम करता है।
उसकी नाइट ड्यूटी थी और वह घर खाना खाने के लिए आया था।पुरानी रंजिश के तहत चलाई गोलियां नितिन ने बताया कि उक्त बदमाशों के साथ उसकी पुरानी रंजिश थी, जिस कारण उन्होंने घटना को अंजाम दिया। उसने बताया कि पहले भी उक्त युवकों ने उस पर हमला करने का प्रयास किया था।: मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो कई कैमरों की फुटेज में संदिग्ध कैद हुए थे। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर उनकी पहचान करवाने का प्रयास शुरू कर दिया है। थाना एक के प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बयान दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।