
जालंधर 19 अप्रैल (गोपाल कुमार): गोराया-फिल्लौर हाईवे रोड पर 29 दिसंबर 2024 की रात हुए सडक़ हादसे के मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह हादसा इतना भयानक था कि इस हादसे में दीपक बग्गा निवासी गणेश नगर, जालंधर और एक अन्य युवक पंकज की मृत्यु हो गई थी। कार्रवाई करते हुए गोराया पुलिस ने इस हादसे में आरोपी हरमनदीप सिंह पुत्र नरिंदर सिंह निवासी प्रतापपुरा (बिलगा) के खिलाफ बीएनएस की धारा 106, 281 और 324 (5) के तहत एफआईआर नंबर 0165 दर्ज कर ली थी। पुलिस की तरफ से मामला तो दर्ज कर लिया गया, लेकिन इस मामले में पुलिस 90 दिन के अंदर चालान नहीं पेश कर पाई थी। इस हादसे में जान गंवाने वाले दीपक बग्गा के परिवार वालों का कहना है कि मामला दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने 90 दिन के अंदर चालान पेश नहीं किया, जिससे उनमें रोष है।
इस बारे में जांच अधिकारी एएसआई सुरिंदर सिंह का कहना है कि चालान पेश कर दिया गया है व 12 जून को केस की सुनवाई होनी है। लेकिन जब उनसे यह पूछा गया कि पुलिस को 90 दिन में चालान पेश करना होता है लेकिन इस मामले में चालान 90 दिन के भीतर पेश न करके 100 दिन के बाद क्यों पेश किया गया तो इस पर उन्होंने कहा कि अगर आरोपी पुलिस की हिरासत में हो तो चालान 90 दिन के अंदर पेश करना होता है। अगर आरोपी पुलिस की हिरासत में नहीं है तो चालान 90 दिन के बाद भी पेश किया जा सकता है। पुलिस ने चालान पेश कर दिया है व अब मामला कोर्ट के विचाराधीन है। आपको बता दें कि 29 दिसंबर 2024 की रात आरोपी हरमनदीप फगवाड़ा में अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मनाकर घर लौट रहा था। इस दौरान उसने डिवाइडर क्रॉस करके दूसरी लेन से आ रहे दीपक बग्गा की कार को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में दीपक बग्गा की मौत हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला तो दर्ज कर दिया था, लेकिन अब चालान आरोपी हरमनदीप के खिलाफ चालान पेश कर दिया गया है। दीपक बग्गा के दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी। दोनों के सिर से पिता का साया उठ गया है। हरमनदीप ने जो बर्थडे पार्टी की थी उसकी सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें उसके टेबल पर शराब की बोतलें पड़ी हैं।