जालंधर, 20 अगस्त (धर्मेंद्र सौंधी) : आपको बता दे कि गन्ने की कीमतों में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर किसानों ने शुक्रवार सुबह से जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे को जाम किया हुआ है। इस वजह से जाम के कारण दोनों तरफ की आवाजाही बंद पड़ी हुई है। इसके बावजूद सरकार की तरफ से कोई पहलकदमी न होने से गुस्साए किसानों ने अब धन्नोवाली फाटक पर रेलवे ट्रैक भी जाम कर दिया है। मिली जानकारी अनुसार जालंधर कैंट स्टेशन पर शान ए पंजाब स्पेशल को रोका गया । वहीँ इसके अलावा छत्तीसगढ़ स्पेशल करतारपुर व डिब्रूगढ़ स्पेशल ब्यास में रोकी गई है।
किसानों का यह प्रदर्शन अनिश्चितकालीन होने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ती दिख रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार DC घनश्याम थोरी समेत अन्य सीनियर अफसर किसानों से बात करने पहुंचे थे लेकिन उन्हें बैरंग लौटा दिया गया है। किसान नेताओं का कहना है कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती तब तक हाइवे व रेलवे ट्रैक पर जाम जारी रहेगा।