
जालंधर, 25 नवंबर (कबीर सौंधी) : विधायक रमन अरोड़ा ने गुरु नानक देव जी के प्रकट उत्सव पर अपने कार्यालय के बाहर विशाल लंगर लगाया।
इस दौरान पर विधायक रमन अरोड़ा ने कहां कि अपनी कमाई का दसवंध निकाल कर अच्छे कार्य में लगाना चाहिए। जिस ईश्वर भी प्रसन्न होते हैं।
इस मौके पर हरिंदर सोनू चड्ढा, नरेश शर्मा, दीनानाथ प्रधान, जसविंदर सिंह बिल्ला, अनिल हांडा, मनीष बजाज, नरबीर सिंह, रमनदीप सिंह सोनू, गुरप्रीत कौर, जॉज सोनी, महेश मखीजा, निखिल अरोड़ा, करण शर्मा, मनीष गिल्ल, दीपक कुमार इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे।