
जंडियाला गुरु, 04 अप्रैल (कवलजीत सिंह) : पंजाब के बिजली तथा लोक निर्माण विभाग के मंत्री हरभजन सिह ईटीओ द्वारा तरन तारन बाईपास, जी टी रोड जंडियाला गुरु पर कुछ समय पहले ही श्री गुरु अर्जन देव मार्ग के नाम पर बहुत ही खूबसूरत गेट बनवाया गया था। इस सुंदर गेट के पास शराब का ठेका तथा मीट की दुकान चल रहीं थी, जिन्हें कैबिनेट मंत्री के कहने पर बंद करवा दिया गया है। क्योंकि गुरु साहिब के नाम पर बने सुंदर गेट के पास शराब व मांस की बिक्री शोभा नहीं देती।
कैबिनेट मंत्री के इस फैसले से इलाके भर की संगत में खुशी की लहर है। पत्रकार से बात करते हए सुनैना रंधावा ने कहा कि कैबिनेट मंत्री सरदार हरभजन सिंह ईटीओ हमेशा ही इलाका निवासियों की आवाज सुनते हैं। जैसे ही उनके ध्यान में यह बात आई कि विरासती गेट के नीचे मांस शराब बिक रही है।
उन्होंने तुरंत इसे बंद करवा दिया। जिससे इलाके भर के लोग कैबिनेट मंत्री के इस फैसले की सराहना कर रहे हैं। सुनैना रंधावा ने कैबिनेट मंत्री का आभार व्यक्त करते हए अपील की कि अन्य किसी भी ऐसी जगह पर शराब के ठेके यां अहाते हैं, तो उन्हें भी तुरंत बंद करवाया जाये। जिससे लोगों की भावनाएं आहत ना हों।