ताज़ा खबरपंजाबमनोरंजन

गुरनाम भुल्लर और तानिया की नई फिल्म ‘लेख’ एक अप्रैल को होगी लांच

जालंधर, 23 मार्च (कबीर सौंधी) : किस्मत’, ‘छडा’ ‘किस्मत-2’ समेत दर्जन के लगभ शानदार फ़िल्में दर्शकों की झोली में डाल चुके प्रख्यात फिल्म लेखक तथा निर्देशक जगदीप सिधू अब एक और खूबसूरत फिल्म ‘लेख’ दर्शकों की झोली में डालने जा रहे हैं। जगदीप सिद्धू की लिखी और उन के सहायक रहे मनवीर बराड़ द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक अप्रैल को विश्व भर में रिलीज होने जा रही है। विश्व भर के जिन देशों में यह फिल्म रिलीज होने जा रही है उनमें कनाडा, इटली, फ्रांस, इंग्लैंड, अमरीका, जर्मनी, आयरलैंड, संयुक्त अरब अमारात, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड समेत कई और देश शामिल हैं. गुरनाम भुल्लर और तानिया की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म की लिए प्रमोशन के लिए फिल्म की टीम आज जालंधर में पहुंची। इस अवसर पर मीडिया के साथ बातचीत करते हए फिल्म की टीम ने बताया कि फिल्म एक प्रेम कहानी पर आधारित है। यह फिल्म बचपन से जवानी तक की कहानी है। पंजाबी जिस में में यह पहली ऐसी फिल्म होगी जिसमें स्कूल में पढ़ते एक नौजवान लड़के-लड़की की कोमल भावनाओं और एक दूसरे के प्रति आकर्षण को खूबसूरत ढंग से चरितार्थ और पेश किया गया है।

यह फिल्म हर व्यक्ति को अपना बचपन और मोहब्बत की याद याद तो दिलाएगी। ही, साथ ही उनके स्कूल के दिनों के स्वर्णिम पलों को भी ताजा करेगी। प्रसिद्ध फिल्म कंपनी ‘वाईट हिल स्टूडियो’ की पेशकश निर्माता गुनबीर सिंह सिधू तथा मनमोरड सिंह सिद्धू की इस फिल्म का ट्रेलर तथा गीत सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं। इस अवसर पर गुरनाम भुल्लर ने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने बहुत ज्यादा मेहनत की है। कहानी की मांग के अनुसार इस फिल्म के लिए उन्हें पहले कठोर परिश्रम करके अपना वज़न 40 किलो के लगभग कम करना पड़ा

ट्रेलर में यह बात नज़र आ रही है कि उन्होंने इस फिल्म में पहले एक स्कूल विद्यायर्थी का करैक्टर निभाया है और फिर फिर एक 32 -33 साल के युवक का। दोनों ही करैक्टर निभाने के लिए उन्हें पहली बार इतना कठोर परिश्रम करना पड़ा। इस अवसर पर तानिया ने भी बताया कि दर्शक भी इस बार उसे दो अलग अलग भूमिकाओं में देखेंगे। वह जहां स्कूल में पढ़ने वाली एक लड़की के पात्र के रूप में नज़र आएगी, वहीं वह एक विवाहिता का रोल भी निभा रही है। तानिया के अनुसार जिस दिन से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, उसी दिन से उन्हें हज़ारों की संख्या में मैसेज आ रहे हैं। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। फिल्म के लेखक जगदीप सिद्धू ने बताया कि राजस्थान और चंडीगढ़ की खूबसूरत लोकेशनों पर फिल्माई गई यह फिल्म अन्य पंजाबी फि ल्मों से अलग किस्म की एक लव स्टोरी फिल्म है , जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी। इस फिल्म की कहानी के साथ साथ इस का संगीत भी बहुत ही ज़बरदस्त है जो दर्शकों की एक बड़ी पसंद बना हुआ है। फिल्म की सफलता में गायक तथा संगीतकार बी पराक और गीतकार जानी की जोड़ी भी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button