ताज़ा खबरपंजाब

गाजी गुल्ला में रास्ते को लेकर पड़ोसियों मे विवाद, मां-बेटा गंभीर घायल

जालंधर 09 अप्रैल (धर्मेंद्र सौंधी) : महानगर के नॉर्थ विधानसभा हलके के अंतर्गत आते गाजी गुल्ला एरिया में रास्ते को लेकर पड़ोसियों में विवाद हो गया। इस झगड़े में मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अंगद निवासी गाजी गुल्ला ने बताया कि उनके पड़ोसी रास्ते को लेकर बेवजह आए दिन अपशब्द बोलते हैं और गालियां निकालते हैं।

कई बार उनको समझाया गया पर वे समझे नहीं। कल पड़ोसियों ने पहले गालियां निकाली फिर उनके घर में हमला करके उनकी मां और उनके भाई को जमकर पीटा। दोनों को लहूलुहान अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं, थाना नंबर 2 की पुलिस के जांच अधिकारी विजय ने बताया कि उनके पास दोनों तरफ से शिकायत आई है। जांच जारी है और बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button