जालंधर, 01अप्रैल (कबीर सौंधी) : कुछ दिन पहले जालंधर के गाजी गुल्ला इलाके में रेलवे लाइनों के पास गोली चलाने वाले आरोपितयो मोंटी और रॉकी को ना तो पुलिस गिरफ्तार कर रही है ओर ना ही शिकायत देने के उपरांत पुलिस ने लूट की धारा के तहत मामला दर्ज किया है। यह आरोप गाजी गुल्ला के साथ लगते प्रभात नगर के निवासी जैक्शन ने आज एक प्रेसवार्ता के दौरान लगाए। पत्रकारों से बातचीत करते जैक्शन ने कहा कि 28 मार्च को गाजी गुल्ला रेलवे लाइन के पास मोंटी और रॉकी ने उसे पीटा और हवा में फायरिंग की।
जैकशन ने बताया कि उसने दोनों भाइयों से दो लाख रुपये उधार लिए थे, जिसमें से अब 8000 रुपये बकाया रह गए हैं। आरोप था कि दोनों भाई उसका बाइक को उठा कर ले गए और 20 हजार रुपये मांगने लगे। उसने उनको फोन कर कहा कि मुझसे बकाया 8000 रुपये आकर ले जाएं और बाइक मुझे सौंप दें। इसी बात पर दोनों भाइयों ने आकर उसे पीटा और हवा में गोली चला दी, जिसकी सारी सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दे दी गई है। जैक्शन का आरोप था कि पुलिस ने ढीली कार्रवाई करते हुए लूट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने की बजाय मारपीट और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया। उसने बताया कि मोंटी और रॉकी उसे लगातार धमकियां दे रहे हैं कि अपना केस वापस ले ले वरना इसका अंजाम तुम्हे भुगतना पड़ेगा। जैक्शन आरोप है कि पुलिस भी उसे राजीनामा करने का दबाव बना रही है। जैक्शन ने पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि आरोपियो पर बनती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा जाए और उनको गिरफ्तार किया जाए। जैक्शन ने दोनों भाइयों से अपनी जान को खतरे की आशंका भी जताई है।