
जालंधर 12 अप्रैल (धर्मेंद्र सौंधी) : पंजाब में भले ही पिछले 3 सालों से आम आदमी पार्टी कि सरकार है। मगर पंजाब की जनता हैरान हैं कि चुनाव से पहले ईमानदारी के बड़े बड़े दावे करने वाली आम आदमी पार्टी न तो भ्रष्टाचार पर लगाम कस सकी और न ही भ्रष्ट अधिकारियों पर अंकुश लगाने में कामयाब हुई।
सूत्रों की माने तो बिना निगम अधिकारियों की सांठ गांठ के अवैध निर्माण करना असंभव है उन्होंने बताया की विभागीय अधिकारियों को कई बार गुप्त सूचना देने पर भी गांव नागरा और नागरा से नंदनपुर रोड पर बन रहे अवैध निर्माणों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
यहां जिक्रयोग बात यह है कि आने बाले दिनों में इन अवैध निर्माणकर्ता पर कारवाई होगी या फिर यूं ही भ्रष्टाचार का बोलबाला चलता रहेगा।