ताज़ा खबरपंजाब

गलत साइड से आ रहा घडूका जिसकी वजह से माल से लदा मिनी ट्रक पलटा जिससे गाड़ी चालक हुए ज़ख़्मी ।

पास से गुज़र रही महिला  नाले में गिरकर हुई गंभीर ज़ख़्मी ।

जंडियाला गुरु, (कंवलजीत सिंह लाडी) :- आज सुबह 12 बजे के करीब जी टी रोड जंडियाला गुरु उमीद हस्पताल के सामने मिनी ट्रक पलट गया जिसमें गाड़ी चालक  मन्नी निवासी गांव सुल्तानविंड को गमबीर चोटें लगी हैं मन्नी ने बताया कि वह लुधियाना से अमृतसर माल लेकर आ रहा थे जैसे उसका मिनी ट्रक नंबर पी बी 10 सी वी 9695 उमीद हस्पताल के पास पहुंचा तो गलत साइड से आ रहे घडुके दूसरी साइड को टर्न किया तो उसको बचाते बचाते गाड़ी पलट गई । मिनी ट्रक उम्मीद हस्पताल के पास पलट गया  और उसमें लदा हुआ समान बिखर गया । ए एस आई हरजिंदर सिंह ने बताया कि वहा से एक महिला दलजीत कौर उम्र 62 साल निवासी जंडियाला गुरु पैदल गुजर रही थी तो जब यह हादसा हुआ तो महिला अचानक नाले में गिर गई जिससे उसको गंभीर चोटें लगी है और उसको निजी हस्पताल अमृतसर दाखिल कराया गया है और गाड़ी को थाने में लाकर आगे की कारवाई शुरू कर दी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button