अमृतसर, 25 नवंबर (साहिल गुप्ता) : जिले में गन कल्चर को लेकर 10 साल के बच्चे पर हथियार सहित सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया था। लेकिन अब पुलिस ने बच्चे के खिलाफ दर्ज किए मामले को लेकर माफी मांगी है। इसके बाद पुलिस ने दस वर्षीय बच्चे की फोटो अपलोड करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने उनकी पहचान बच्चे के पिता भूपिंदर सिंह, बच्चे का बड़ा भाई और एक अन्य व्यक्ति बिक्रमजीत सिंह के रूप में बताई है।
आरोपयों ने परिवार के एक दस साल के बच्चे की हथियार सहित फोटो इंटरनेट मीडिया पर डाली है। सब इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। बता दें कि पंजाब पुलिस ने राज्य में हथियारों के लाइसेंस की समीक्षा का अभियान शुरू किया है, जो 90 दिनों तक चलेगा।
गौर हो कि गत दिवस अकाली दल के नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने प्रेस की थी जिसमें उन्होंने पंजाब में बढ़ रहे गन कल्चर को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए थे। इसी दौरान उन्होंने मीडिया को उक्त बच्चे की फोटो को क्लोज करके दिखाया था। जिसमें सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो में बच्चा गन हाथ में लिए खड़ा था।