बठिंडा, 26 जनवरी (ब्यूरो) : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर बठिंडा में शहीद भगत सिंह स्टेडियम में तिरंगा फहराया। इस दौरान सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली की परेड में पंजाब की झांकी शामिल न करके सच को दबाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब का सच दबाया नहीं जा सकता। पंजाब का देश की आजादी में बहुत बड़ा योगदान है।
मान ने कहा कि शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पंजाब में 400 और मोहल्ला क्लीनिकों का उद्घाटन करने आ रहे हैं। इससे पहले पंजाब में 100 मोहल्ला क्लिनिक चल रहे हैं। 500 मोहल्ला क्लिनिक पंजाब में खुलने से लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।
इस दौरान मान ने बठिंडा वासियों को दो खुशखबरी दी। उन्होंने कहा कि बठिंडा को नया इलेक्ट्रॉनिक बसों और डिजिटल बस स्टैंड मिलेगा जो पंजाब में अपनी तरह का पहला बस स्टैंड होगा। इसके अलावा बठिंडा में 260 करोड़ की लागत से अर्बन 6 को बनाया जाएगा। अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए मान ने कहा कि वो बोलते रहे उनको कोई फर्क नहीं है, पर उनके खिलाफ बोलने वालों में ज्यादा बठिंडा के लोग हैं। पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह सिधवा ने लुधियाना के गुरुनानक स्टेडियम में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान झंडा फहराया और परेड का निरीक्षण किया।