ताज़ा खबरपंजाब

गग्गू बलाचोरिया गैंग के 4 आरोपी गिरफ्तार

जालंधर, 10 मार्च (कबीर सौंधी) : देहात थाना फिल्लौर की पुलिस ने गग्गू बलाचोरिया गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 पिस्टल और 9 जिंदा रौंद बरामद किए है। मामले की जानकारी देते हुए एसपीडी सरबजीत सिंह बाहिया ने बताया कि थाना फिल्लौर के इंस्पेक्टर सुरिंदर कुमार को गुप्ता सूचना मिली थी कि गग्गू बलाचोरिया जो कत्ल केस में लुधियाना जेल में बंद है। वह जेल में बैठा नाजायज हथियारों और नशे की सप्लाई का नेटवर्क अपने गैंग के सहारे पंजाब के अलग-अलग शहरों में चला रहा है और उसकी गैंग के कुछ सदस्य फिल्लौर के एरिया में वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। इस दौरान इंस्पेक्टर सुरिंदर सिंह ने देर रात अलग-अलग टीमों का गठन कर शहर में नाकेबंदी करवाई हुई थी।

 

नाकेबंदी पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बुलेट सवार 3 युवकों को रुकने का ईशारा किया तो वह नाका देख भागने लगे। जिस दौरान एक व्यक्ति को काले रंग के बुलेट सहित काबू कर लिया और दो व्यक्ति जखीरा फिल्लौर की झाड़ियों में भागने में कामयाब हो गए। मौके पर पकड़े गए संदीप कुमार उर्फ सैंडी पुत्र धर्मपाल निवासी भोपाराये थाना गोराया की तालाशी लेने पर उसके कब्जे से एक .32 बोर पिस्टल और 2 जिंदा रौंद बरामद हुए। इस दौरान मौके पर भागे हुए नरिंदर सिंह उर्फ राजन पुत्र गुरमुख सिंह निवासी पधियाना जिला जालंधर को काबू करके उसके कब्जे से 1 पिस्टल .32 बोर सहित 2 जिंदा रौंद बरामद किए।

 

इस आप्रेशन के काफी समय बीत जाने के बाद नवांशहर रोड़ से लसाड़ा रोड़ पर एक व्यक्ति विक्की संधू पुत्र गुरमुख सिंह निवासी झुगियां को 2 जिंदा रौंद सहित काबू किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह गग्गू के ईशारों पर ही वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने जतिंदर सिंह उर्फ गग्गू बलाचौरिया पुत्र कश्मीर सिंह को प्रोडक्शन वारंट पर लुधियाना जेल से लाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि जेल में उसकी मुलाकात विक्की संधू से हुई और जब संधू जमानत पर बाहर निकला तो उसने मध्य प्रदेश जाकर अवैध हथियारों का कारोबार शुरू कर दिया। आरोपी विक्की संधू के ऊपर भी लड़ाई-झगड़े के कई मामले दर्ज है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button