जालंधर (बादल गिल): आज डॉक्टर पीयूष शर्मा की अध्यक्षता में गंगा आर्थोकेयर अस्पताल, नज़दीक फुटबाल चौक, जालंधर में खून दान कैंप लगाया गया। जिस में काफ़ी लोगों द्वारा खून दान किया गया। इस मौके पर डॉक्टर एम पी शर्मा ने कहा कि खून दान सबसे महान दान है । क्योंकि खून देने वाले को पता ही नही होता कि उस के रक्त दान से किस व्यक्ति की जिंदगी बच रही है।
खून दान करने वाले लोगों में कोई पेशे से अध्यापक, कोई दुकानदार ,कोई बैंक कर्मचारी आदि थे।हमारे पत्रकार से बात करते हुए अध्यापक संजीव कपूर ने कहा कि उन के मुताबिक़ नर सेवा ही नारायण सेवा हैं तथा रक्त दान से आत्मिक शांति मिलती है। इस मौके पर एम पी शर्मा, डॉक्टर मनीष, यश , सुनील गुप्ता, एस एम गुप्ता, रामपाल, बलविंद्र कौर, सिमरन कौर, पंकज, सतवीर कौर आदि उपस्थित थे ।