जालंधर, 25 जनवरी (धर्मेंद्र सौंधी) : मंगलवार को जालंधर सेंट्रल हलके से विधायक राजेंद्र बेरी को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बड़ा समर्थन मिला है। खोखा-फड़ी एसोसिएशन बस स्टैंड एरिया ने मीटिंग करके राजेंद्र बेरी का सम्मान किया और समर्थन की घोषणा की है। विधायक राजेंद्र बेरी ने बस स्टैंड के आसपास लगने वाले फड़िओं, रेहडियों और खोखा एसोसिएशन के प्रधान एंथनी साथियों के साथ मीटिंग की और उनकी समस्याएं सुनी। विधायक राजेंद्र बेरी ने कहा कि चुनाव संपन्न होने के बाद कांग्रेसी दोबारा सत्ता में आएगी और फड़ी, खोखा रेहड़ी लगाने वालों को काम करने के लिए जगह तय की जाएगी।
सभी को बिजली-पानी जैसी सुविधाएं भी देंगे ताकि वह अपने कामकाज को बेहतर ढंग से कर सकें। एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि उन्हें खोखा और फड़ी के लिए नगर निगम तय जगह दे, बार-बार काम से ना हटाया जाए क्योंकि ऐसा करने से उनका परिवार प्रभावित हो रहा है। अगर खोखा और फड़ी लगाने वाले आर्थिक रूप से मजबूत होते तो इस काम के लिए जगह-जगह भटकते ना इसलिए नगर निगम से उन्हें जगह दिलवाई जाए। ताकि वह अपने परिवार का पेट पाल सकें। विधायक बेरी ने कहा कि चुनाव के बाद सभी को उनका हक मिलेगा और काम करने की सुविधा मिलेगी।