
जालंधर, 12 सितंबर (कबीर सौंधी) : थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने लुटपाट व चोरी के 28 मोबाईलों सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।एसीपी वेस्ट सरफराज आलम ने बताया कि भार्गव कैंप के प्रभारी गगन दीप सिंह शेखों की पुलिस पार्टी के एएसआई सुखदेव चंद ने नाखां वाले भाग के नजदिक नाकाबंदी के दौरान आरोपियों को 20 मोबाईलों सहित दबोचा। जांच के दौरान पुलिस ने गिरोह के पुनित को उसके घर भार्गव कैंप से गिरफ्तार कर उससे 8 मोबाईल बरामद किए। पकड़े गए आरोपियों के पहचान अंकुश पुत्र पंकज वासी जलोवाल अबादी, जतिंंदर सिंह उर्फ भठूरा पुत्र करनैल सिंह वासी खुरला खिंगरा, साहिल उर्फ लाडी पुत्र कमल किशोर भार्गव कैंप और पुनित पुत्र अशवनि कुमार वासी भार्गव कैंप के रुप में हुई है।