
शिमला, 22 मार्च (ब्यूरो) : पंजाब में HRTC बसों पर हमले के मामले पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि जब तक सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होगी, तब तक पंजाब में एचआरटीसी की 600 बसें नहीं रुकेंगी। अब पंजाब के बस अड्डों पर बसें पार्क नहीं होंगी। पंजाब से सीएम भगवंत मान से इस मामले पर फिर से बात की गई है। हिमाचल के डीजीपी ने पंजाब के डीजीपी से बात की है। केंद्र सरकार के समक्ष भी यह मामला उठाया जाएगा। सवारियों और ड्राइवर–कंडक्टर की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। CM सुक्खू के बयान में भी कहा गया है कि हिमाचल की बसों की पंजाब में तोड़फोड़ की गई है इसको लेकर हमने भगवंत मान से बात की है और जल्द इसका हल निकालेंगे।
सदन में डिप्टी सीएम और परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री का बयान आने के बाद से हड़कंप मच गया है। सदन में उन्होंने बताया कि बार-बार हमले हो रहे हैं, अब अमृतसर में 4 बसों पर हमला हुआ है और विंड स्क्रीन तोड़ी गई है, हिमाचल की बसों पर खालिस्तान लिखा गया है। उन्होंने कहा कि हमारी 600 बसों को जो पंजाब रूट से होकर चलती हैं, उनको निशाना बनाया जा रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार ने वहां की सरकार से बात की है। वहीं, सरकार वहां की पुलिस से संपर्क में है. बस स्टैंड पर खड़ी बसों के साथ तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ सरकार ने FIR दर्ज दर्ज करवाई है। पंजाब सरकार से बातचीत के बाद अगला फैसला लिया जाएगा।
एचआरटीसी के मुताबिक, बिलासपुर, ऊना, देहरा और हमीरपुर डिपो की बसें बस स्टैंड में खड़ी थीं, इनमें से तीन बसों के फ्रंट शीशे टूटे हुए पाए गए और अन्य बसों के आगे और साइड में ‘खालिस्तान’ लिखा गया था। हमीरपुर के एचआरटीसी डिविजन मैनेजर राज कुमार पाठक ने पुष्टि की कि बिलासपुर, देहरा और ऊना की बसों में तोड़फोड़ की गई, जबकि हमीरपुर डिपो की बसों पर नारे लिखे गए।
हिमाचल प्रदेश और पंजाब के खालिस्तानी समर्थकों के बीच चल रहे विवाद के चलते हिमाचल की बसों को पंजाब में बार-बार निशाना बनाया जा रहा है। इससे पहले, संगरूर में चंबा से दिल्ली जा रही बस के शीशे तोड़े गए थे। मोहाली के खरड़ में भी एक बस पर हमला किया गया था, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। होशियारपुर जिले और बस स्टैंड में हिमाचल की बसों पर भिंडरावाला के पोस्टर लगाए गए थे। इसके अलावा, होशियारपुर में हिमाचल की गाड़ियों, ट्रकों और निजी बसों पर भी भिंडरावाला के पोस्टर चिपकाए गए थे।