मोगा, 26 मार्च (ब्यूरो) : सीएम भगवंत सिंह मान ने बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि कारण खराब हुई फसलों का मोगा जिले के सब डिवीजनल निहाल सिंह वाला के गांव खाई पहुंचकर जायजा लिया। मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे। मुख्यमंत्री ने क्षतिग्रस्त गेहूं के प्रति एकड़ 15 हजार रुपए मुआवजे का ऐलान करते हुए कहा कि किसानों को सात दिन के भीतर विशेष गिरदावरी पूरी कर 5 अप्रैल तक मुआवजा जारी कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से गेहूं की तैयार फसल को नुकसान हुआ है, जिसके चलते विशेष गिरदावरी कराने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि गेहूं के अलावा बारिश से क्षतिग्रस्त हुए घरों और पशुओं की रिपोर्ट प्राप्त कर पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। इस बीच मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्रियों पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि पहले मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर में बैठकर जायजा लेते थे। मान ने कहा कि वह किसान के बेटे हैं, वह किसानों का दर्द अच्छी तरह जानते हैं, इसलिए मैं आज यहां किसानों की समस्याएं सुनने आया हूं।