ताज़ा खबरपंजाबसड़क दुघर्टना

खड़े ट्रक से टकराई Swift कार, 4 युवकों की मौत

तरनतारन, 12 जनवरी (ब्यूरो) : इस समय की दुखद खबर पंजाब के तरनतारन से सामने आ रही है। खबर है कि दरबार साहिब माथा टेक कर लौट रहे 4 युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा स्विफ्ट कार के खड़े ट्रेलर में टकराने से हुआ। बताया जा रहा है कि हादसा घने कोहरे के कारण हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर में माथा टेकने के बाद गुरु हरसाईं लौट रहे स्विफ्ट कार हरिके पतन में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक के पीछे से टकरा गई।

इस कार में 5 लोग सवार थे जो गुरु हरसहाय के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इस भयानक हादसे के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों की पहचान रोबिनप्रीत सिंह पुत्र रेशम सिंह, करनजीत सिंह पुत्र जलविंदर सिंह, गुरदेव सिंह पुत्र गुरमेल सिंह और राजवीर सिंह पुत्र रविंदर पाल सिंह के रूप में हुई है।

वहीं कारचालक बलविंदर सिंह पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी गुरु हरसाय की हालत गंभीर है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा मामले की जांच करना शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button