क्लीन चिट मिलने के बाद पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख का छलका दर्द, सोशल मीडिया पर लिखा : पता नहीं मैं कितने दिन का मेहमान
चंडीगढ़, 26 जून (ब्यूरो) : पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने गायक मनकीरत औलख को क्लीन चिट दे दी है। हालांकि इससे पहले गायक मनकीरत औलख का नाम मूसेवाला की हत्या में जोड़ा जा रहा था। मनकीरत औलख का नाम सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल होने की अफवाहें सामने आई थी, लेकिन इस मामले में उन्हें क्लीन चिट मिलने के बाद से सभी अटकलों पर विराम लग गया है।पंजाब पुलिस क्लीन चिट मिलने के बाद मनकीरत औलख ने इंटरनेट मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने दर्द को इस पोस्ट के जरिए बयां किया है।
मनकीरत औलख ने अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि पता नहीं कि मैं इस दुनिया में कितने दिन का मेहमान हूं। क्योंकि मुझे एक साल से गैंगस्टर्स की धमकियां मिल रही हैं। औलख ने लिखा कि मुझे मीडिया वाले अच्छा कहने लग गए हैं। मेरी रिक्वेस्ट है कि बिना तह तक जाए किसी को किसी बात से न जोड़ा करो। एक खबर से पूरी जिंदगी की कमाई खत्म हो जाती है। उन्होंने कहा कि एक दिन सबने इस संसार से चले जाना है। पहले ही कई माताओं के बेटे बिना कारण दुनिया से चले गए। उन्होंने अपील की कि कृपा करके इस तरह के काम को यहीं रोक दो। क्योंकि इस वजह से किसी मां को ऐसी दुख के दौर से न गुजरना पड़े।
बता दें कि मनकीरत औलख पर सिद्धू मूसेवाला हत्या में शामिल होने के गैंगस्टर दविंदर बंबीहा और गौंडर गैंग ने आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि औलख भी मूसेवाला हत्याकांड की साजिश में शामिल है। वह गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का करीबी है।