जालंधर, 02 नवंबर (धर्मेंद्र सौंधी) : जालंधर-फगवाड़ा रोड पर स्थित कबाना रिसार्ट और स्पा पर Enforcement Department (ED) ने बड़ा एक्शन लिया है। ED ने कबाना रिसार्ट को केस प्रापर्टी के साथ अटैच कर दिया है। यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है। ई.डी. ने 32.57 करोड़ रुपए कीमत के मुलांकन के बाद इस रिजॉर्ट को केस के साथ अटैच कर दिया है।
इस मामले पर ED ने नीदरलैंड में रहते भारतीय नागरिक के खिलाफ कार्यवाही नीदरलैंड सरकार के कहने पर की है। इस जांच के दौरान सामने आया है कि रिसार्ट मालिक नीदरलैंड में अपने साथियो के मिलकर जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी को अंजाम देता था। यह भी पता चला है की पाकिस्तानी नागरिकों के जरिए यह कारोबार कर रहा था। यह मनी लॉन्ड्रिंग का मामला अभी अदालत में विचाराधीन है।