ताज़ा खबरपंजाबराजनीति

क्या सुखपाल खैरा की गिरफ्तारी का INDIA Alliance पर पडे़गा कोई असर ?

सुखजिंदर रंधावा का केजरीवाल के दावों पर तीखा प्रहार, कहा; हम आम आदमी पार्टी को पंजाब में अपनी स्पेस क्यों दें

जालंधर, 29 सितंबर (कबीर सौंधी) : हल्का भुल्थ से कांग्रेस के MLA सुखपाल सिंह खैरा पर गत दिवस पंजाब की आप सरकार के इशारे पर पुलिस ने कडा एकशन लिया और तडकसार ही उन्हें उनके चंढीगड वाले घर से उठाकर ग्रिफतार किया।

जिसे लेकर पंजाब की सियासत में खूब हो हल्ला मच चुका है। एक और अकाली दल, भाजपा ओर कांग्रेस की ओर से इसे गैर संविधानिक तरीके से की गई ग्रिफतारी बताया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर केजरीवाल ने सप्षट किया है कि खैहरा की ग्रिफतारी का कोई भी असर INDIA Alliance पर नहीं पडने वाला। यहां बता दें कि INDIA Alliance मे आप और कांग्रेस दोनों शामिल हैं। चर्चा यह भी है कि इसी एलाइंस के तहत ही ये दोनों पार्टियां 2024 में पंजाब में लोकसभा चुनाव भी एकजुट होकर लड सकती हैं।

लेकिन वहीं आज पंजाब कांग्रेस के बडे नेता व पूर्व मंत्री सुखविंदर सिंह रंधावा ने न्यूज़ 24 पंजाब से खास बातचीत के दौरान साफ कर दिया कि सुखपाल खैरा की गिरफ्तारी को इंडिया एलाइंस से जोडना ही गलत है। उन्होने कहा कि पंजाब में कांग्रेस मुखय विरोधी दल है और किसी भी हाल में कांग्रेस अपनी सपेस आम आदमी पार्टी या किसी अन्य के साथ शेयर नहीं कर सकती।

उन्होने कहा कि यह भी भूलना नहीं चाहिए कि खैहरा की गिरफ्तारी जिस केस में हुई है वो केस 2015 में कांग्रेस सरकार के दौरान ही उनपर दर्ज किया गया था। रंधावा ने कहा कि तब तो भगवंत मान और आप की पूरी टीम ने विधानसभा में इस केस को लेकर खूब हंगामा किया था और खैहरा ने ततकालीन CM कैप्टन अमरेंद्र को संसद भरी विधान सभा में बुरा भला बोला था।

आज उसी केस में खैहरा की ग्रिफतारी भगवंत मान खुद करवा रहे हैं। इससे साफ है कि आप पार्टी के नेतायों का कोई एक स्टैंड नहीं है। ये सब बस लोगो को धोखा देने पर उतारू हैं। रंधावा ने साफ किया कि किसी भी हाल में पंजाब में कांग्रेस और AAP का गठजोड लोकसभा चुनाव नहीं लडेगा और ना ही पंजाब कांग्रेस ऐसे एलाइंस को स्वीकार करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button