कोविड -19क्राइमताज़ा खबरभारत

कोरोना मरीजों को लूटने वाले अस्पतालों के खिलाफ बड़ा एक्शन, 10 अस्पतालों के लाइसेंस रद्द

लखनऊ, 01 जून (न्यूज़ 24 पंजाब) : कोरोना काल में मरीजों से मनमाने रेट वसूलने व दूसरी गड़बड़ियां करने वाले अस्पतालों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। ऐसे 10 अस्पतालों का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है और नौ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है। अब इन मामलों में संबंधित जिलों के डीएम व सीएमओ से जवाब तलब किया जाएगा। साथ ही दोषी पाए गए अस्पताल संचालकों से वसूली भी होगी।

इस बार के कोरोना कालखंड में निजी अस्पतालों पर मनमानी रेट मरीजों से वसूलने, इलाज में लापरवाही बरतने, दुर्व्यवहार करने, ऑक्सीजन की कृत्रिम कमी बताने व अन्य अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। अब तक 33 जिलों से इस तरह की 184 शिकायतें आईं हैं। इनकी जांच में 68 शिकायतें सही पाई गईं। इस आधार पर 117 मामलों में नोटिस दी गई। जांच के बाद कार्रवाई शुरू हो गई है। कई मामलों में मरीजों से वसूली गया ज्यादा पैसा वापस कराया गया तो कई जगह लाइसेंस निरस्त किया गया।

इन 33 जिलों के अस्पतालों व नर्सिंग होम की हुई शिकायत

आगरा, बाराबंकी, मथुरा, हाथरस, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, गौतबुद्धनगर,मुजफ्फरनगर,बागपत, हापुड़,सहारनपुर,शामली, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, लखनऊ, खीरी,वाराणसी,आजमगढ़, जौनपुर, मऊ, भदोही, गोरखपुर, बस्ती, बहराइच, बरेली, शाहजहांपुर,मुरादाबाद, संभल, प्रयागराज व रामपुर

इनके खिलाफ हुई एफआईआर

आस्था अस्पताल, बस्ती (आरोपी जेल भेज गए) शिवा अस्पताल बस्ती
बिल्लाह हॉस्पिटल बुलंशहर,
कृष्ण सुपर स्पेशलिटी , फैमली अस्पताल , तुलसी अस्पताल व फार्च्यून कानपुर
आस्था अस्पताल बाराबंकी
दिव्यांशु अस्पताल जौनपुर
दो अपंजीकृत चिकित्सक, मेरठ

इन अस्पतालों को नोटिस, जांच व कार्रवाई

बस्ती – शिवा हॉस्पिटल, हैप्पी अस्पताल, आस्था हॉस्पिटल
आगरा- रवि हॉस्पिटल, आयुष्मान, हेरिटेज , शांतिदेवी इन्स्टीटयूट, रामरघु हास्पिटल, नयति हॉस्पिटल, ओम हॉस्पिटल, सिनर्जी हॉस्पिटल, कमलेश टंडन नर्सिंग होम, यशवंत हॉस्पिटल
मुरादाबाद-ब्राइट स्टार
मेरठ- आस्था, भूपाल नर्सिंग होम
बुलंदशहर- बिल्लाह हॉस्पिटल
शामली- दिव्या पैरामेडिकल व गंगा अमृत हॉस्पिटल
कानपुर- कृष्णा सुपर स्पेशयलिटी ,फैमली अस्पताल, तुलसी, फार्च्यून अस्पताल
कानपुर देहात- राजावत हॉस्पिटल
इटावा- दिव्यांशी हॉस्पिटल
भदोही- जियाहार्ट केयर सेंटर, जीवन दीप

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button