ताज़ा खबरहरियाणा

कोरोना को लेकर सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

हरियाणा, 03 अप्रैल (ब्यूरो) : देश में एक बार फिर कोरोनावायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। हरियाणा में भी कोरोना केस में बढ़ोतरी हो रही है। इस बीच गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की जरूरत है। जहां भी 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ है, उन्हें मास्क पहनना जरूरी है और हमने यह निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि हरियाणा में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 724 है, लेकिन उनमें से कोई भी अस्पताल में भर्ती नहीं है।

गौरतलब है कि हरियाणा में रविवार को कोरोना के 203 नए केस सामने आए थे। इसी के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या 724 तक पहुंच गई. रिपोर्ट के मुताबिक गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल समेत हरियाणा के 11 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। गुरुग्राम में 99, फरीदाबाद में 30, पंचकूला में 24, यमुनानगर में 13 और जींद में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं।

गुरुग्राम में मिले कोरोना के 99 मरीज

दूसरी तरफ लगातार दूसरे दिन रविवार को गुरुग्राम में 99 कोरोना संक्रमित मिले. वहीं इन्फ्लूएंजा बी के भी मरीज की पुष्टि लगातार दूसरे दिन भी हुई। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि वह अपनी तैयारियों को लेकर मुस्तैद है। रविवार को जांच बढ़ने पर पॉजिटिविटी रेट में एक फीसदी से ज्यादा की कमी दर्ज भी की गई है। इसी के साथ गुरुग्राम में अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या 400 से ज्यादा पहुंच गई।

देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 3,641 नए केस

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार मामलों के मंत्रालय के अनुसार, भारत में सोमवार को बीते 24 घंटे के दौरान 3,641 मामले सामने आए, जो रविवार के 3,824 के आंकड़ों की तुलना में मामूली गिरावट पर है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इसी अवधि में कोरोना से 1,800 मरीज ठीक हुए, जिसके चलते महामारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,75,135 हो गई है। राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.76 प्रतिशत दर्ज की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button