जालंधर, 21 सितंबर (कबीर सौंधी) : जालंधर के न्यू कोर्ट चौक इलाके में एक बुजुर्ग के घर से 6 लाख 84 हजार रुपये और साढ़े 6 तोले सोना चोरी हो गया है। इस मामले में पुलिस ने बुजुर्ग के घर में केयरटेकर के तौर पर काम करने वाली एक महिला सहित दो लोगों को आरोपी बनाया है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित 90 वर्षीय ऋषिपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी केयरटेकर सुशीला सिंह उर्फ नीलम सिंह को अपने घर में रखा हुआ था। सुशीला ने अपने साथी अनूज सिंह के साथ मिलकर बुजुर्ग का फोन क्लोन किया और उनके यूपीआई के जरिए अपने खाते में 6 लाख 84 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद अनूज ने बुजुर्ग की 5 तोले की सोने की चैन और 2 सोने की अंगूठियां चोरी कर ली और दोनों फरार हो गए।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।