केदारनाथ धाम में लैंड स्लाइड, 16 श्रद्धालु लापता, सैकड़ों श्रद्धालु केदारनाथ मार्ग में फंसे, रेस्क्यू आपरेशन जारी
देहरादून 02 अगस्त (ब्यूरो) : भारी बारिश के कारण उत्तराखंड में आफत आ गई है। केदारनाथ (Kedarnath) पैदल मार्ग पर बादल फटने और भारी बारिश से हुए भूस्खलन में 16 लोगों के लापता होने की सूचना है। करीब 1000 यात्री अब भी केदारनाथ धाम में फंसे हुए हैं।जानकारी के मुताबिक विभिन्न पड़ावों पर फंसे 4000 से अधिक तीर्थयात्रियों को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व पुलिस ने निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। इनमें से 700 का हेलीकॉप्टर रेस्क्यू किया गया। बाकी फंसे यात्रियों को रेस्क्यू किया जा रहा है।
हादसों में 11 लोगों की मौत
रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक डा विशाखा भदाणे ने बताया कि पुलिस और बचाव दल द्वारा लगातार खोजबीन जारी है। वहीं पिछले 24 घंटे में राज्यभर में बारिश से हुए हादसों में 11 लोगों की मौत हुई है।
श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फंसे यात्रियों को रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ उत्तराखण्ड के जवानों ने देर रात्रि तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए मुनकटिया क्षेत्र से 450 यात्रियों को सकुशल सोनप्रयाग पहुंचाया। आज भी रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा।
भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने आज भी तेज बारिश से एक दो दौर होने की संभावना जताई है। उत्तरकाशी में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, बागेश्वर व नैनीताल में गर्जन के साथ तेज बारिश हो सकती है।