ताज़ा खबरपंजाब

केजरीवाल की कठपुतली बन काम कर रहे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान

होशियारपुर, 15 अप्रैल (ब्यूरो) : पंजाब की सत्ता प्राप्त करने के लिए ताबड़तोड़ गारंटियां देने वाली आम आदमी पार्टी, आज एक महीना बीत जाने के बाद उन गारंटियों पर चुप्पी धारण करी बैठी है, यह कहना पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पंजाब भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय सांपला का जो आप सरकार के एक महीने परे होने पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे |
सांपला ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एवं आप के राष्ट्रीय कनवीनर अरविंद केजरीवाल को प्रशन पूछते हुए कहा की उनकी पंजाब को दी गयी पहली गारंटी के अनुसार क्या सूबे के हर परिवार को 24 घंटे प्रति महीना 300 यूनिट बिजली मुफ़्त मिल रही है , क्या पुराने बिजली के रहते बिल गारंटी अनुसार माफहो गए, क्या बिजली बिल न भरने के कारण काटे गए बिजली कनैक्शन को फिर से जोड़ने की गारंटी पूरी हो गयी क्या |

केजरीवाल ने सरकार बनने से पहले किसानों के लिए बड़ी-बड़ी बातें की थी, किसान आंदोलन में जाकर भी राजनीति की और लुभावने वादे भी किए मगर जैसे ही सरकार बनी सबसे पहले पंजाब में जो लाठीचार्ज हुआ वह किसानों पर किया गया | जब से नई सरकार बनी है तबसे गैंगवार अपनी चरम सीमा पर है।1 महीने के अंदर ही गैंगस्टरों दुवारा लगभग 25 से ज्यादा मर्डर केस सामने आये हैं। सरकार ने करप्शन को रोकने और क्राइम को कम करने के लिए शिकायतों के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया जिसमें लाखों शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। मगर अभी तक सरकार ने मात्र दो तीन शिकायतों को ही संज्ञान लिया है और बाकी जस की तस पड़ी है। पंजाब वासियों ने अपनी कुर्बानियां देकर पंजाब के स्वाभिमान को जीवित रखा है मगर पंजाब प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब प्रदेश को दिल्ली प्रदेश के अधीन बना दिया है। पंजाब के सभी फैसले दिल्ली में बैठे केजरीवाल और उसके सहयोगी ले रहे हैं। पंजाब के सभी अधिकारी पंजाब की फाइलें लेकर केजरीवाल के पास नतमस्तक हो रहे हैं। यह कृत्य पंजाब और पंजाब वासियों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने वाला है | पंजाब सरकार का रिमोट कंट्रोल दिल्ली में केजरीवाल के पास है, और पंजाब के फैसले पंजाब में ना होकर अब दिल्ली में हो रहे हैं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button