केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रह्लाद पटेल के बेटे का पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए वायरल हुआ वीडियो
भोपाल, 13 अक्तूबर (ब्यूरो) : मध्यप्रदेश के कद्दावर मंत्री प्रहलाद पटेल के पुत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी के राज में जनता मंत्री पुत्रों का आतंक झेलने को मजबूर है। प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल से इस वीडियो को वायरल किया गया है। वीडियो में पटेल के पुत्र प्रबल पटेल कथित तौर पर कुछ पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए और उनसे दुर्व्यवहार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस के इस हैंडल पर वीडियो के साथ एक पोस्ट भी की गई है, जिसमें कहा गया है,‘‘जानते नहीं, पापा मंत्री हैं और हम दबंग !! तुम्हारी वर्दी उतरवा देंगे !!! प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के बेटे प्रबल ने जबलपुर में बुजुर्ग दंपति को टक्कर मारने के बाद पुलिस वालों को इस अंदाज में धमकाया! भाजपा के राज में मंत्री पुत्रों का आतंक आमजनता झेलने को मजबूर है, पहले नरेंद्र शिवाजी पटेल, अब प्रह्लाद पटेल…कुर्सी की गर्मी का पूरा इस्तेमाल इनके बेटे अपनी दबंगई से कर रहे हैं !!‘‘ ये वीडियो जबलपुर को बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रबल पटेल ने जबलपुर के एक बाजार में पहले अपनी गाड़ी से एक डॉक्टर दंपति को टक्कर मारी और उसके बाद पुलिसकर्मियों से इस बात को लेकर दुर्व्यवहार किया।
वीडियो में प्रबल का पुलिसकर्मियों के प्रति आक्रामक व्यवहार भी दिखाई दे रहा है। इसके पहले राज्य के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे अभिज्ञान पटेल पर भी पहले एक होटल संचालक दंपति के साथ मारपीट और इसी मामले में पुलिस के हस्तक्षेप करने पर पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार के आरोप लगे थे। तीन दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के भाई और पाटर्ी विधायक लक्ष्मण सिंह के बेटे आदित्य विक्रम सिंह के बेटे का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे पुलिसकर्मियों से एक मामले को लेकर बहस करते दिखाई दे रहे थे। इस वीडियो में आदित्य विक्रम सिंह सिगरेट का धुआं पुलिसकर्मियों पर उड़ाते हुए भी दिख रहे थे। इसे लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी।