ताज़ा खबरपंजाब

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने लिया हिरासत में

पंजाब, 26 नवंबर (ब्यूरो) : किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने मंगलवार तड़के तीन बजे हिरासत में ले लिया है। उन्हें खानौरी बॉर्डर से अरेस्ट किया है। दरअसल, डल्लेवाल ने आज से आमरण भूख हड़ताल पर बैठने वाले थे, उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने जगजीत सिंह डल्लेवाल को लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भेजा दिया है। जहां उनका मेडिकल किया जा रहा है। वहीं जब इसकी सूचना किसानों को लगी तो वह भी अस्पताल में पहुंच गया है। खबरों की मानें, तो किसान नेता डल्लेवाल की गिरफ्तारी के बाद किसान संगठनों में रोष है। उनके समर्थकों का कहना है कि यह कदम किसानों की आवाज दबाने की कोशिश है। खबर है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आमरण अनशन पर बैठने से पहले अपनी जमीन-जायदाद को अपने बेटे, बहु और पोतों के नाम करवा दिया है।

हरियाणा के किसानों को भी मिला साथ

वहीं जगजीत सिंह डल्लेवाल के ऐलान पर भारतीय किसान नौजवान यूनियन हरियाणा के कन्वीनर अभिमन्यु सिंह कोहाड़ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था इस संघर्ष की शुरुआत जगजीत सिंह डल्लेवाल से की जा रही है। उसके बाद बलिदान देने के लिए अन्य किसान नेता भी लाइन में लगे हुए है। केंद्र सरकार को अब उनकी मांगें माननी होंगी। वरना किसान ऐसे ही अपना बलिदान देते रहेंगे।

आज से शुरू होना था मरण व्रत

बता दें कि फरवरी से न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत कई अन्य मांगों को लेकर किसान धरने पर बैठे हुए है। आज जगजीत सिंह डल्लेवाल को खनौरी बॉर्डर पर अमर अनशन करने का ऐलान किया था। उन्होंने यह भी का था कि यदि इस दौरान उन्हें कुछ हुआ तो भी यह अनशन नहीं रुकने वाला। उनकी जगह किसी अन्य किसान नेता मरण व्रत पर बैठ जाएगा। हालांकि, उससे पहले ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button