संगरूर, 03 फरवरी (ब्यूरो) : ब्लोगर भाना सिद्धू की गिरफ्तारी का मामला गर्मा गया है। दरअसल, सिद्धू के समर्थन में किसान संगठन सड़कों पर उतर आए हैं। बता दें कि भाना सिद्धू की गिरफ्तारी को लेकर किसानों ने आज CM मान की कोठी का घेराव करने का ऐलान किया था। इसका पता चलते ही पुलिस ने संगरूर और मानसा में किसान नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया।
इतना ही नहीं संगरूर जा रहे पूर्व CM चरनजीत सिंह चन्नी को भी रास्ते में रोक लिया गया। जिसका पता चलते ही किसान संगठन भड़क गए और उन्होंने इस दौरान Delhi-Ludhiana National Highway व पटियाला रोड को जाम कर दिया है। इसके साथ ही किसानों ने कई जिलों में टोल प्लाजा बंद करने का ऐलान कर दिया है।
बताया जा रहा है कि प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने संगरूर में CM घर के बाहर बैरीकेडिंग कर उसे सील कर दिया। किसान नेताओं का कहना है कि भाना सिद्धू सिर्फ ठगी के शिकार लोगों के पैसे ट्रैवल एजैंटों से वापस करवाता था। पंजाब की AAP सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्टें डालने की वजह से बदलाखोरी के चलते उस पर मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि महिला ने ट्रैवल एजैंटों की शिकायत पर भाना सिद्धू के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया गया था। महिला ने आरोप लगाए थे कि ब्लोगर भाना सिद्धू अक्सर सोशल मीडिया पर लाइव होकर ट्रैवल एजैंटों को धमकाता है। वहीं, किसानों की मांग है कि भाना सिद्धू को रिहा कर उसके खिलाफ दर्ज केस वापिस लिया जाए अन्यथा पंजाब भर के पूरे किसान भाना सिद्धू के हक में खड़े हो जाएंगे।