जालंधर, 05 जून (कबीर सौंधी) : कृषि सुधार कानूनों को पेश करने के साल पूरा होने पर किसानों ने जालंधर में खूब हंगामा किया। संघर्ष कमेटी के नेताओं ने पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर प्रदर्शन किया। किसान मनोरंजन कालिया के आवास को घेरने आए थे। इस दौरान पुलिस की तरफ से भी सख्ती अपनाई गई। इससे पहले शास्त्री मार्केट में पुलिस की तरफ से बैरिकेडिंग लगाकर किसानों को रोका गया। हालांकि वहां बैरिकेड तोड़कर वो आगे बढ़ने में कामयाब रहे। किसान संगठनों ने जमकर प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
गौरतलब है कि कृषि कानूनों के कारण किसानों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में पूरे पंजाब में बीजेपी नेताओं के आवास पर उनके द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शनिवार सुबह भारतीय किसान यूनियन राजेवाल ने शनिवार को डीसी ऑफिस के बाहर कृषि सुधार कानूनों की कॉपी फूंककर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान किसान संगठनों ने पीएम नरेंद्र मोदी व केंद्र सरकार के साथ पंजाब सरकार व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ भी नारेबाजी की।
यूनियन के प्रवक्ता कश्मीर सिंह जंडियाला ने कहा कि जब तक कृषि सुधार कानून रद्द नहीं किए जाते हैं किसानों का संघर्ष जारी रहेगा। किसान लंबे अरसे से दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार इसकी सुनवाई नहीं कर रही। उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी दी अगर कृषि सुधार कानून वापस नहीं लिए गए संघर्ष तेज होगा। इस मौके पर कोरोना से बचाव को लेकर सभी नीतियों की जमकर धज्जियां उड़ी । ज्यादातर किसान बिना मास्क और और बिना शरीरिक दूरी बनाए ही रोष प्रदर्शन कर रहे थे।