ताज़ा खबरपंजाब

किसानों ने भाजपा नेता काहलों के घर का किया घेराव, जाने क्या है वजह….

जालंधर, 15 सितंबर (कबीर सौंधी) : पंजाब भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट हरिंदर सिंह काहलों की आंदोलनकारी किसानों पर टिप्पणी का मामला गरमा गया है। बुधवार शाम को किसानों ने काहलों के जालंधर के दकोहा स्थित घर का घेराव कर दिया। दोआबा किसान यूनियन की अगुवाई में यहां पहुंचे किसानों ने भाजपा नेता पर केस दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की। इसका पता चलते ही काहलों के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। किसान नेताओं ने कहा कि काहलों ने किसानों को डंडे मारकर जेल में डालने की गलत बयानबाजी की है, इसके लिए वो तुरंत माफी मांगे। उन्होंने कहा कि काहलों का सामाजिक बहिष्कार भी किया जाएगा।

इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा ने काहलों को करारा जवाब दिया था। मोर्चे की स्टेज से बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि काहलों ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह होता तो इनकी हड्‌डियां तोड़कर भगा देता। मैं कहना चाहता हूं कि ऐसे कई भौंकने वाले लोग आ चुके हैं, लेकिन उन्होंने आंदोलन को ठंडा नहीं पड़ने दिया। राजेवाल ने कहा कि किसानों के प्रति अपशब्द कहने वाला कोई नेता बख्शा नहीं जाएगा।

इस आंदोलन से हमारी रोजी-रोटी व भविष्य जुड़ा हुआ है। आजादी के 74 साल बाद भी देश से बेरोजगारी व गरीबी खत्म नहीं कर सके, भ्रष्टाचार बंद नहीं कर पाए और अगर अब लोग सवाल करते हैं तो नेताओं को तकलीफ हो रही है। देश के लोगों को लूटा गया है, लेकिन अब यह ड्रामा नहीं चलेगा। आंदोलन जीत भी गए तो जागरुक लोगों को सवालों का जवाब देना पड़ेगा। राजेवाल ने कहा कि सरकार को सब कुछ बता चुके, अब वह इज्जत बचाने की वजह से कानून वापस लेने कतरा रहे हैं।

भाजपा नेता एचएस काहलों के अब और भी वीडियो सामने आ रहे हैं। काहलों ने पहले कहा था कि ये तो मोदी साहब हैं, जो किसानों को प्यार करते हैं। बदकिस्मती से मेरे जैसा आदमी होता तो डंडे मार-मार कर किसानों को जेल में डाल देता। काहलों का एक और बयान सामने आया है कि संयुक्त किसान मोर्चे पर लाल झंडे वाले (वामपंथी) हावी हो चुके हैं। मेरा उनके साथ टकराव रहा है। ये लाल झंडे वाले, जिसके घर में घुस जाएं, उसका घर उजड़ जाता है। काहलों ने कहा कि मुझे एक पुराना कामरेड साथी मिला। मैंने उनसे पूछा तो वे बोले कि भूख से टक्कर मारते थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button