जालंधर, 11 फरवरी (कबीर सौंधी) : लतीफपुरा में प्रशासन द्वारा घरों पर की गई कार्रवाई को भले ही काफी समय बीत गया है, लेकिन लतीफपुरा निवासियों सहित किसान जत्थेबंदियां मोर्चा लगाकर अभी तक बैठी हुई है। वहीं आज इस मामले को लेकर किसानों और लतीफपुरा निवासियों ने वेस्ट हलके से आप विधायक शीतल अंगुराल के घर बाहर धरना लगाने पहुंच गए है। इस दौरान किसान कई दिनों का राशन और टेंट साथ लेकर पहुंचे है।
किसानों ने बस्ती दानिशमंदा में पक्का मोर्चा लगाने का फैंसला किया है। किसानों ने आप विधायक के हलके में ट्रैक्टर ट्रालिया भरकर भारी मात्रा में पहुंच गए। वहीं इस मामले को लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस ने बैरिकेड लगाकर किसानों को विधायक के घर तक जाने से रोका हुआ है।
किसानों और पुलिस ने हलकी धक्का मुक्की भी हुई है। किसानों का कहना है कि जब तक लतीफपुरा के बेघर किए लोगों को इंसाफ़ नहीं मिलता वो बस्ती दानिशमंदा में पक्का मोर्चा लगाकर बैठेंगे। बता दें कि कुछ समय पहले किसानों ने जालंधर में आप सरकार के विधायकों के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान किया था।