चंडीगढ़, 04 अक्तूबर (ब्यूरो) : किसानों के हितैषी होने का दावा करने वाली पंजाब सरकार को भी हरियाणा की तरह किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ देना चाहिए। पंजाब भाजपा के प्रदेश महासचिव राजेश बाघा ने मालवा में किसानों की गुलाबी सुंडी से खराब हुई नरमे की फसलों से हुए नुकसान को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से प्रभावित क्षेत्र में विशेषज्ञों की टीम भेजने की मांग की।
उन्होंने कहा कि फसलों को यह सब नुकसान कांग्रेस सरकार के 2 नकली बीज घोटालों , खाद घोटालों , नकली दवा घोटाले व किसानों के साथ किए गए धोखों का नतीजा है। राजेश बाघा ने कहा कि पंजाब के खेतीबाड़ी मंत्री तथा उनका विभाग अपनी नाकामी को छिपाने के लिए कम नुकसान बता रहा है। किसानों का आरोप है कि इस बार उन्हें नरमे का नकली बीज सप्लाई किया गया है, जिस कारण फसल पर हमला हुआ है।