
जालंधर, 21 अक्तूबर (कबीर सौंधी) : बीते दिनों वीज़ा हाउस विवाद मामले में पुलिस ने लिया एक्शन। जालंधर में वीज़ा हाउस नाम से ट्रैवेल एजेंटी करने वाला सुरेंद्र सहगल उर्फ़ कन्हैया सहित पुलिस ने रश्मि सचदेवा के खिलाफ धारा 353, 379 B, 323, 148, 149, 25 ARMS एक्ट का मामला दर्ज किया है।