मानसा, 01जून (सुरेश रहेजा) : पूर्व केंद्रीय मंत्री सरदारनी हरसिमरत कौर बादल ने आज कहा है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि कांग्रेस सरकार , कांग्रेसी सांसदों और विधायकों के परिजनों को ‘घर घर नौकरी’ देने में लगी हुई हैं जबकि वादे के अनुसार राज्य के नौजवान चार साल से नौकरियों को इंतजार कर रहे हैं।
सरदारनी हरसिमरत कौर बादल ने यहां मानसा में कोविड मरीजों की आॅक्सीजन की जरूरत को पूरा करने के लिए मानसा में पीएसए आॅक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 1.43 करोड़ रूपये जारी करने का स्वीकृति पत्र मानसा उपायुक्त को सौंपा।
उन्होने डिप्टी कमिशनर से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि हलके के लोगों तथा आसपास के लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए आआक्सीजन कन्संट्रेटर को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर प्रबंध किया जाए।
पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते को जिस अवैध तरीके से डीएसपी की नौकरी दी गई थी और सरकार क्रमशः विधायक फतेहजंग बाजवा और राकेश पांडे को डीएसपी और तहसीलदार की नौकरी दी गई है। इसके बारे में सरदारनी बादल ने कहा कि जहां जरूरत भी नही है वहां नौकरी दी जा रही है। उन्होने का कि मेधावी नौजवानों के लिए बने कोटे से कांग्रेसियों को इस तरह से नौकरियां देना निंदनीय है, शिरोमणी अकाली दल इस अन्याय के लिए आवाज उठाएगा और यह सुनिश्चित करेगा कि ऐसा न हो।
एक सवाल का जवाब देते हुए सरदारनी बादल ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि कांग्रेस के मंत्री और विधायक ऐसे समय में कैबिनेट पद की शीर्ष कुर्सी के लिए लड़ रहे हैं, जबकि उन्हे कोविड मरीजों की मदद के लिए डटकर खड़ा होना चाहिए। यह निंदनीय है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह उन लोगों की पीड़ा को समझ नही रहे हैं जिन्हे कोविड दवाएं, ऑक्सीजन और वैक्सीन नही मिल रही है, इसके बजाय वे कुर्सी के लिए लड़ने में व्यस्त हैं। ‘इसकी वजह यह है कि निजी अस्पताल उन्हे पर्याप्त सुविधा नही दे रहे है’। उन्होने संकट की इस घड़ी में राज्य की जनता को भाग्य के सहारे छोड़ने के लिए मुख्यमंत्री तथा उनके मंत्रिस्तरीय सहयोगियों की निंदा की ।
बठिंडा की सांसद ने यह भी बताया कि मानसा में ऑक्सीजन प्लांट के लिए 1.43 करोड़ रूपये मंजूर किए गए हैं, उन्होने पहले भी 1.5 करोड़ रूपये मंजूर किए थे, जो वर्ष 2019-20 में तलवंडी साबो और गोनियाणा मंडी में दो आॅक्सीजन प्लांट लगाने के लिए अपने सांसद निधि कोष से फंड दिए थे। उन्होने कहा कि उन्होने अपने हलके में आॅक्सीजन की भारी कमी को देखते हुए यह पहल की, आॅक्सीजन की समय पर आपूर्ति कोविड रोगियों की पहले चरण में ही स्वस्थ होने में मदद कर सकती है।
श्री बादल ने यह भी कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है और सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है क्योंकि यह कांग्रेसी नेता हैं जो गैंगस्टरों के साथ मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में गैंगस्टर व्यापारियों से रंगदारी वसूल रहे थे लेकिन पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना रहा।
इस अवसर पर सरदूलगढ़ के विधायक दिलराज सिंह भूंदड़ और पार्टी जिलाध्यक्ष जगदीप सिंह नकई भी उपस्थित थे।